महिलाओं ने कलश यात्रा रैली निकाली दिया जल संरक्षण का संदेश

सारंगपुर। गुरुवार को कस्बे में जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सारंगपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्रसिंह छावरी, विशेष अतिथि सारंगपुर एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी, जनपद पंचायत सीईओ मुकेश कुमार जोशी, आरईएस एसडीओ कृपाल पेरवाल, उपयंत्री पंकज पुरबिया, बीसी मनोज रहागडालें, कौशल पटेल, पूर्व मंडल महामंत्री महेश गुर्जर, भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश जाट, भाजपा अध्यक्ष अनिल सोनी, डॉक्टर मोहन लाल शर्मा उपस्थित थे। इस दौरान पंचायत के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष प्रतिनिधि छावरी, सारंगपुर एसडीएम त्रिपाठी, जनपद पंचायत सारंगपुर सीईओ जोशी के द्वारा जल का महत्व बताते हुए कहा कि जल संकट को देखते हुए हमको जल की बचत करना होगा तथा पानी के बूंद बूंद को बचाना होगा। अधिकांश तौर पर लोगों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ट्यूबवेल कुएं से मोटर चालू करके व्यर्थ छोड देते हैं पानी बहता रहता है तो हमको पानी की बचत करना है। जल है तो कल है, जल के बिना इंसान का जीवन अधूरा है जितना हो सके हमको जल की बचत करना है। वही कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत परिसर से आजीविका मिशन, आंगनवाडी कार्यकर्ता, महिलाओं के द्वारा जल को बचाने के लिए कलश यात्रा के साथ रैली निकालकर जल का महत्व बताया। इस दौरान पीसीओ ज्वेल खेस, डीईओ दिनेश तिवारी, जवाहरलाल पांचाल, सेवा संकल्प संस्थान प्रोजेक्ट मैनेजर रामबाबू दांगी, यादराम अहिरवार, बीसी एनआर एलएम वर्षा गौड, बलराम बहादुर सिंह, नाघा नागर, नेहा जोशी, सरिता गोस्वामी, मनीषा सक्सेना, संगीता प्रजापति, श्यामा बाई सक्सेना सहित आजीविका मिशन आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन मौजूद थे।