सरकारी अस्पताल में खेल रहे थे जुआ

उज्जैन। क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की टीम ने शनिवार को दूसरे दिन बडऩगर के सरकारी अस्पताल में दबिश देकर जुआ खेल रहे 9 लोगों को पकड़ा। शुक्रवार को तराना में टीम ने दबिश देकर सट्टा घर का खुलासा किया था। बडऩगर सरकारी अस्पताल में ताश पत्ती से हार जीत का दांव लगाकर 9 लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा था। क्राइम ब्रांच और साइबर सेल टीम को जानकारी लगने पर अस्पताल में दबिश दी गई जुआरियों को हिरासत में लेकर 16 हजार रुपए नगद और 10 मोबाइल जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि बडऩगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुआ और शराबखोरी का अड्डा बना हुआ है। दिनभर अस्पताल परिसर में खुलेआम जुआ चलता है। रात में जमकर शराबखोरी होती है। जिसके चलते यहां आने वाले मरीज एवं परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसकी शिकायत कई बार बडऩगर थाना पुलिस में की गई लेकिन कार्रवाई नहीं की गई हैं।