एक्टर और स्क्रीन राइटर शिव सुब्रमण्यम का निधन, दो महीने पहले बेटे की भी हुई थी मौत

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए हफ्ते की शुरुआत एक बेहद ही दुखद खबर के संग हुई है. आज सुबह बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और स्क्रीन राइटर के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले शिव सुब्रमण्यम का निधन हो गया. एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही फिल्म जगत में शोक की लहर सी दौड़ पड़ी है. हालांकि शिव सुब्रमण्यम का निधन किस वजह से हुआ है, अभी तक इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. शिव सुब्रमण्यम ने परिंदा (1989) और हजारों ख्वाहिशों ऐसी (2005) जैसी उम्दा फिल्मों का स्क्रीन प्ले भी लिखा था. हाल ही में शिव और पत्नी दिव्या ने अपने 16 साल के बेटे को भी खो दिया. शिव ने परिंदा, प्रहार, द्रोहकाल, कमीने, 1942 अ लव स्टोरी, मीनाक्षी सुदरेश्वर, हिचकी, बैंगिस्तान, रॉकी हैंडसम, उंगली, 2 स्टेट्स, रिस्क जैसी क ई फिल्मों और मुक्तिबंधन जैसे कुछ सीरियल्स में भी काम किया था.

You may have missed