उज्जैन। घट्टिया तहसील के ग्राम बनड़ा से रणछोड़ पिता शिवनारायण वर्मा गोपाल मंदिर आया था, उसने अपनी बाइक क्रमांक एमपी 13 डीआर 3106 डॉ. रघुवीर क्लिनिक के सामने खड़ी की थी। कुछ देर बाद वापस लौटा तो बाइक दिखाई नहीं दी। उसने आसपास तलाश की, लेकिन नहीं मिली। बाइक चोरी होने की शिकायत खाराकुआ थाना पुलिस से की गई। पुलिस ने क्षेत्र में लगे कैमरों को देखने के बाद अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।