घूरने की बात पर 4 युवको के साथ मारपीट

उज्जैन। बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के नागदा-उज्जैन मार्ग पर हनुमान मंदिर के सामने मंगलवार रात घूरकर देखने की बात पर युवको के बीच विवाद हो गया।  कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बहादूरसिंह, नितिन जटिया, रविराज और राजवीरसिंह ने बेल्ट, थप्पड-मुक्को से श्रीराम कालोनी स्नेह स्कूल के पास रहने वाले सचिन पिता माखनसिंह को पीट दिया। सचिन के साथ मारपीट होती देख दोस्त त्रषभ, हिमेश और युवराज बीच-बचाव करने पहुंचते तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने सचिन की शिकायत पर मारपीट करने वाले चारों युवको के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है। वहीं सचिन और उसके तीन साथियों का मेडिकल परीक्षण कराया। चारों को चोंट लगना सामने आया है।

Author: Dainik Awantika