गिरफ्त से दूर 3 साल तक शोषण करने वाला आरोपित

उज्जैन। प्रायवेट अस्पताल में काम करने वाली महिला कर्मचारी के साथ 3 सालों तक शोषण करने वाला अरोपित युवक शनिवार को भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका। युवक के शादी से इंकार करने पर युवती ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
माधवनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती निजी अस्पताल में एचआर के पद पर काम करती है। 3 साल पहले उसकी पहचान अस्पताल में काम करने आये मयंक बागरी निवासी सूरज कालोनी पिपलीनाका से हुई थी। मयंक ने प्रेमजाल फैलाया और युवती को शादी का झांसा दिया। युवती उसकी बातों में आ गई, मंयक से उसका शोषण करना शुरू कर दिया। इस बीच उसने युवती के नाम से बैंक लोन प्राप्त कर लिया। उसने किश्त जमा करने की बात कहीं थी, लेकिन कुछ महिनों से वह लोन की किश्त जमा नहीं कर रहा था, युवती ने उससे शादी करने और किश्त करने की बात कहीं तो मंयक ने इंकार कर दिया। अपने साथ आर्थिक और शारिरीक शोषण होने युवती ने कुछ दिन पहले मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया, लेकिन युवक शनिवार तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका। पुलिस का कहना था कि युवक की तलाश में उसके निवास स्थान पर दबिश दी गई थी, लेकिन वह फरार होना सामने आया है। उसके परिजनों और रिश्तेदारों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी युवक जल्द गिरफ्त में होगा।

Author: Dainik Awantika