दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन : निर्माण कार्य के चलते आज से महाकाल दर्शन की नई व्यवस्था

दैनिक अवन्तिका  उज्जैन। निर्माण कार्यों के चलते सोमवार से महाकाल मंदिर में दर्शन की नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। आम श्रद्धालुओं की लाइन हरसिद्धि पाल से होगी तो 1500 व 250 रुपए की रसीद वाले शंख द्वार से जाएंगे। अन्य लोगों के लिए भी द्वार तय किए गए है।
निर्माण कार्य के चलते मार्ग अवरूद्ध होने के चलते मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने रविवार को मंदिर टीम के साथ निरीक्षण किया व नई दर्शन की व्यवस्था तय की। सोमवार सुबह से आम श्रद्धालु हरसिद्धि पाल पार्किंग, हाटकेश्वर धर्मशाला के सामने, छोटे रुद्रसागर के समीप बने पैदल मार्ग से मंदिर अन्नक्षेत्र, बड़े गणेश के सामने होते हुए गेट न. 4 से विश्राम धाम रैंप से उतरकर नरसिंह मन्दिर, मार्बल गलियारे व बेरीर्केड्स होकर कार्तिकेय मंडप से दर्शन हेतु प्रवेश करने के बाद निर्गम रैंप होकर गेट न. 5 के चढ़ाव से बाहर आवेंगे तथा बड़े गणेश मंदिर की गली से हरसिध्दि पाल पार्किंग वापस जावेंगे। अति विशिष्ट, विशिष्ट गण, (प्रोटोकाल) 1500 अभिषेक रसीद धारी, शीघ्रदर्शन ( 250 ) रसीद धारी मन्दिर के प्रशासक कार्यालय के समीप बने कॉउंटर से रसीद प्राप्त कर निर्माल्य गेट (शंख द्वार के समीप ) से सूर्यमुखी हनुमानजी के मंदिर की सीढ़ियों से उतरकर सभामंडप, कॉलागेट होकर प्रथम बेरीर्कैड से दर्शन करेंगे व पुन: इसी मार्ग से लौंटेंगे। नियमित दर्शनार्थिगण निर्माल्य गेट से प्रवेश कर बाबा बाल हनुमान के मंदिर से सीधे कार्तिकेय मंडप से दर्शन हेतु प्रवेश करेंगे। अभिषेक रसीद (1500) व शीघ्र दर्शन रसीद (250) हेतु प्रोटोकाल कार्यालय के अतिरिक्त शंखद्वार के समीप भी एक अतिरिक्त कॉउंटर रहेगा जंहा से अपनी आवश्यकता अनुसार सभी रसीदें सुलभ उपलब्ध होंगी। दर्शनार्थीगण हेतु सभी स्थानों पर सामान्य सुविधाएं भी रहेंगी।