वैक्सीन आने के बाद ही तय होगी युवाओं को टीका लगने की तारीख
उज्जैन। 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को मध्यप्रदेश में वैक्सीन की तारीख गड़बड़ा गई है। पहले समझा जा रहा था कि 3 मई के बाद वैक्सीन लग सकेगी लेकिन अब यह तय किया गया है कि वैक्सीन आने के बाद ही टीकाकरण की तारीख तय हो। सूत्रों ने बताया कि युवाओं के लिए उज्जैन में कब टीकाकरण होगा ? कितने केंद्रों पर होगा और पहले दिन का लक्ष्य क्या रहेगा? यह सब वैक्सीन आने के बाद ही तय होगा। सरकार ने जो 1 मई निर्धारित की थी , उसे वैक्सीन की कमी के कारण फिलहाल आगे बढ़ा दिया गया है। माना जा रहा है कि 3 मई को वैक्सीन मिल सकती है। इसके बाद ही कोई फैसला होगा। हालांकि वैक्सीन की कमी की चर्चा पिछले तीन-चार दिनों से लगातार चल रही थी। दरअसल जिस ढंग से लोगों ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं, उसे देखते हुए टीकाकरण का यह अभियान बहुत तेजी से चलाना पड़ेगा। ज्यादा से ज्यादा केंद्र खोलना होंगे। रजिस्ट्रेशन से एक फायदा यह है कि टीकाकरण के लिए व्यक्ति को तारीख और निश्चित समय दिया जाएगा इसका फायदा यह होगा कि टीकाकरण केंद्र पर भीड़ नहीं लगेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 45 साल से ज्यादा उम्र वाले नागरिकों को वैक्सीन लगाने का अभियान जारी है। वैक्सीन के यह डोजेस भारत सरकार द्वारा हमें निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।