दरवाजा तोड़कर घुसे थे बदमाश, जंगल में मिले आभूषण के बॉक्स

उज्जैन। गांव उटवास में गुरुवार-शुक्रवार रात 2.30 बजे बदमाशों ने हथियारों की नोक पर संगीन वारदात को अंजाम दिया। दरवाजा तोड़कर किसान परिवार के मकान में घुसे बदमाशों ने वृद्धा पर तलवार से हमला कर 5 लाख का माल चोरी कर लिया था। सुबह पुलिस को घर के पीछे जंगल से आभूषण के खाली बॉक्स मिले है। बदमाशों के आदिवासी होने की संभावना जताई गई है। इंगोरिया थाना क्षेत्र के गांव उटवास में सड़क किनारे बने एक किसान परिवार के घर बदमाशों ने आधी रात को मकान का पिछला दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। आवाज सुनकर मकान में रहने वाली मानकुंवर पति शंभूसिंह राजपूत 65 वर्ष नींद से जाग गई। चार से पांच बदमाश हथियार लेकर घर में अलमारी खोलकर रहे थे। वृद्धा मानकुंवर ने बदमाशों का विरोध किया तो एक नकाबपोश ने तलवार से सिर पर हमला कर दिया। वृद्धा लहूलुहान हो गई बदमाशों ने अलमारी खोलकर उसमें रखे लाखों रुपए नगद और सोने चांदी के आभूषण निकाल लिये। वृद्धा की आवाज सुनकर समीप कमरे में सोया पोता जयदीप और बहन राजकुंवर आये तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट शुरु कर दी। वारदात के बाद बदमाश पीछे के रास्ते जंगल की ओर भाग निकले। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्धा को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी। जिस रास्ते से बदमाश भागे थे वह जंगल का एरिया होने पर पुलिस को बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।