नगर निगम के स्वीमिंग पुल में डूबने से नाबालिग की मौत
उज्जैन। नगर निगम के स्वीमिंग पुल में बुधवार शाम नाबालिग डूब गया। दोस्त बचाने की गुहार लगता रहा लेकिन उसकी बात को मजाक समझा गया। एक घंटे बाद उसे बाहर निकाला तो मौत हो चुकी थी। घटना के बाद स्वीमिंग पुल में तालाबंदी कर दी गई। यादव कालोनी आगर नाका पर रहने वाला तनवीर पिता परवेज फारुखी 16 वर्ष दोस्त अंकित शर्मा गणेश कालोनी और एक अन्य के साथ शाम को नगर निगम परिसर में बने स्वीमिंग पुल तैराकी के लिये गया था। पुल को दोस्त के साथ पार करते समय बीच में पहुंचने के बाद तनवीर अचानक गहराई में चला गया। अंकित शर्मा ने उसके डूबने पर वहां मौजूद तैराकों को बचाने के लिये कहा तो उन्होने मजाक समझा, अंकित खुद बचाने के लिये पाइप लेने दौड़ा, एक घंटे बाद तैराको का समझ आया तो उन्होने छलांग लगाई। तनवीर को तलाश करने के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी सांसे थम चुकी थी।