फर्जी दस्तावेजों से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हड़प ली,केस दर्ज

उज्जैन।  एक धोखेबाज ने निजी जमीन के फर्जी कागजात बनाकर पट्टे की जमीन पर नगर निगम से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले लिया और धोखाधड़ी की। जीवाजीगंज पुलिस के अनुसार जोगेन्द्र गोविंदानी निवासी पटेल नगर की वीर दुर्गादास मार्ग क्षेत्र में जमीन है। इस जमीन को मनीष पिता पृथ्वीपाल चौहान निवासी दुर्गादास मार्ग ने फर्जी तरीके से पट्टे की जमीन बताकर कूटरचित कागजात तैयार कराए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम से राशि प्राप्त कर निर्माण कार्य कर लिया। इसका खुलासा तब हुआ, जब गोविंदानी ने इसकी शिकायत नगर निगम में की। शिकायत मिलने पर नगर निगम द्वारा जांच के बाद मामला सही पाया गया और जीवाजीगंज थाने में मनीष के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करने का आवेदन दिया गया। पुलिस ने मामले में मनीष के खिलाफ  भादवि धारा 420, 467, 468 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया इसी मामले में पहले मनीष के भाई नरेश के खिलाफ भी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हो चुका है।