कंट्रोल संचालक ने गले में डाला मौत का फंदा
उज्जैन। आज सुबह कंट्रोल संचालक ने दुकान में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उसमें कचरा गाड़ी आने पर कचरा डाला था और लोगों से दुआ सलाम भी की थी। पुलिस ने मार्ग काम कर जांच शुरू की है।
खारा कुआं थाना पुलिस ने बताया कि इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर के पीछे गोला मंडी में रहने वाला कमलेश पिता राजेंद्र कोठारी 40 वर्ष क्षेत्र में ही कंट्रोल की दुकान संचालित करता है। सुबह वह घर से 6 बजे दुकान पर पहुंचा था और साफ सफाई की इस बीच कुछ लोगों से उसने दुआ सलाम भी की। कुछ देर बाद कचरा गाड़ी आने पर उसने कचरा डाला और दुकान में चला गया। 7 से 8 के बीच कुछ लोग दुकान के सामने से गुजर तो खोली दुकान के अंदर कमलेश को फंदे पर लटका देखा। मामले की जानकारी लगते ही परिजनों और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है उसने दुकान में रखे गेहूं के बोरो पर चढ़ाने के बाद रस्सी का फंदा गले में डाला और कूद गया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।