वारदात के बाद घर में छुपा दिये थे 11 मोबाइल और लेपटॉप
उज्जैन। घर और गल्र्स हॉस्टल में चोरी को अंजाम देते कैमरे में कैद हुआ बदमाश शुक्रवार को पुलिस की गिरफ्त में आ गया। दोनों वारदात के 11 मोबाइल, एक लेपटॉप और चांदी के आभूषण उसने घर में छुपाकर रखे थे। जिसे बरामद कर लिया गया है। 2 मई को साईंनाथ कॉलोनी में रहने वाले सरमनगिरी गोस्वामी के घर से बदमाश 8 मोबाइल, एक लैपटॉप, चांदी की पायजेब और बिछुड़ी चोरी कर भाग निकला था। पुलिस बदमाश का सुराग लगा पाती 4-5 मई की रात सुभाष नगर में यादव गल्र्स हॉस्टल से तीन छात्राओं के मोबाइल चोरी हो गए। नीलगंगा पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद क्षेत्रों में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले। बदमाश कैमरे में दिखाई दिया। जिसके आधार पर कुणाल पिता किशोर सोदे निवासी संजय नगर नानाखेड़ा की तलाश शुरु की गई। लालपुल से उसे शुक्रवार को पकड़ा गया तो उसके पास से शराब भी बरामद हो गई। चोरी के मामले में पूछताछ करने पर उसने दोनों वारदातों का माल घर में छुपाकर रखना बताया। आरक्षक अनिल पंचोली, प्रधान आरक्षक सुनील रावत, तय्यबअली, कपिल राठौर और अंकित चौहान बदमाश को घर लेकर पहुंचे और चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया।