लिव इन में रहने वाले जोड़े ने दिया था लूट को अंजाम
उज्जैन। मजदूर के साथ हुई बाइक लूट को लिव-इन में रहने वाले जोड़े ने अपने साथी की मदद से अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर घर में छुपाकर रखी बाइक बरामद कर ली है। युवती पूर्व में 4 माह जेल में रहकर आ चुकी है। चिमनगंज थाने के एसआई सचिन सेंधव ने बताया कि रविवार-सोमवार रात 12 बजे के लगभग चककमेड़ में रहने वाले मुकेश पिता बाबूलाल मालवीय को कानीपुरा मार्ग से घर लौट रहा था। वैश्य टेकरी के सामने एक युवती ने हाथ देकर रोका था। मुकेश के रुकते ही युवती के दो साथियों ने आकर पत्थरों से हमला किया और मुकेश की बाइक लूट कर तीनों भाग निकले थे। मुकेश को घायल हालत में सूचना मिलने के बाद उसके भाई दिनेश ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत में सुधार होने पर मुकेश के बयान दर्ज किए तो उसने हमलाकर बाइक लूटने वालों की जानकारी दी। जिसके आधार पर मोनिका चौहान निवासी मोहननगर, संदीप पिता लाखन सिंह केमले हीरामिल की चाल को मकोडियाआम नाके से पकड़ा गया और नितेश पिता जितेंद्र उर्फ राजेश टाटावत निवासी गांधीनगर नागझिरी को हिरासत में लिया।