मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव में तारीखों का ऐलान
25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को तीन चरणों में होगा मतदान
भोपाल। मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। पहले चरण का मतदान 25 जून को, दूसरे चरण का 1 जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने आज भोपाल में एक पत्रकार वार्ता के दौरान यह घोषणा की। ग्राम पंचायत के अलावा जनपद पंचायत और जिला पंचायतों के चुनाव भी इसी दौरान होंगे।
30 मई से नामांकन पत्र दाखिल होना होगा शुरू
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है।
निर्वाचन की सूचना कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 30 मई को की जाएगी और इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करना शुरू हो जाएंगे।
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 जून होगी। मंगलवार 7 जून को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की तिथि 10 जून है।
पहले चरण में 115 जनपद पंचायत, दूसरे चरण में 106 और तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायतों का चुनाव होगा।
मतदान और मतगणना 3 चरणों में होगी। पहले चरण का मतदान 25 जून को, दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई और तीसरे चरण का मतदान कार्य 8 जुलाई को होगा। मतदान केंद्रों पर ही उसी दिन मतगणना भी होंगी।
इसी के साथ आज से आचार संहिता लागू हो गई है।
नगरीय निकाय चुनाव की तिथियों का ऐलान बाद में किया जाएगा।