चलती कार में की थी वृद्ध का गला दबाकर हत्या, दो को लिया रिमांड पर
उज्जैन। कुएं से मिली वृद्ध की हाथ बंधी 6 दिन पुरानी लाश के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। दो लोगों ने चलती कार में वृद्ध का गला दबाकर हत्या करने के बाद लाश को कुएं में फेका था। दोनों को न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। कार चालक की तलाश में एक टीम मक्सी भेजी गई है। नरवर थाने के टीआई केके तिवारी ने बताया कि 25 मई को ग्राम हरनियाखेड़ी में मनोज गुजराती के कुएं से एक वृद्ध का शव बरामद किया था था। जिसके हाथ बंधे हुए थे और गमछे से गला कसा हुआ था। जिसकी पहचान कायथा थाना क्षेत्र ग्राम आसेर के रहने वाले हरिराम चौहान 80 वर्ष के रूप में हुई थी। प्रथम दृष्टया ही मामला हत्या का होना सामने आया था। परिजनों ने 19 मई को वृद्ध की गुमशुदगी कायथा थाने पर दर्ज कराई थी। परिजनों के बयान और कायथा पुलिस से संपर्क कर ग्राम सारोला के रहने वाले गोकुल पिता करण सिंह राजपूत 44 वर्ष और बल्लू उर्फ बलराम उर्फ बालकृष्ण पिता रामदेव शर्मा 48 वर्ष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। दोनों से लंबी पूछताछ के बाद उन्होंने हत्या करना कबूल कर लिया है। दोनों ने गला दबाकर चलती कार में हत्या को अंजाम दिया था और लाश को कुएं में फेंक कर कायथा लौट गए थे।