उत्तराखंड में मप्र के 26 तीर्थयात्रियों की मौत, घायल ड्राइवर बोला स्टेयरिंग फेल हो गया था, बस पेड़ से टकरा गई.

सीम शिवराज ने शवों को मप्र लाने के लिए मांगे एयरफोर्स के विमान
ब्रह्मास्त्र भोपाल। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार शाम एक बस खाई में गिर गई। इसमें मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्री और ड्राइवर-क्लीनर समेत 30 लोग सवार थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक न्यूज एजेंसी से कहा- हादसे में 26 लोगों की मौत हुई हैं। सभी यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे। सीएम शिवराज चार घायलों से मिले। उदय सिंह, उनकी पत्नी अक्खी राजा, राजकुमारी और ड्राइवर हीरा सिंह। हीरा ने बताया- स्टेयरिंग फेल हो गया था। उन्होंने पहाड़ की तरफ गाड़ी घुमाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। उदय सिंह बोले- धड़ाक से आवाज आई और न जाने कितनी पलटियां खाकर बस खाई में जा गिरी। सीएम शिवराज ने कहा कि घटनास्थल पर मिले शवों का पीएम कराया गया है। सड़क मार्ग से पन्ना की दूरी ज्यादा है, इसलिए हमने पार्थिव शरीरों को मध्यप्रदेश लाने के लिए एयरफोर्स के विमान मांगे हैं। दो बजे तक एयरफोर्स के विमान देहरादून आ जाएंगे।
इसके बाद शवों को खजुराहो एयरपोर्ट से पन्ना के चार गांवों में पहुंचाया जाएगा।
मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए की मदद: उट
उट शिवराज ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। उट ने कहा कि घायलों का इलाज फ्री हो, इसकी भी व्यवस्था करेंगे।
देर रात देहरादून पहुंच गए शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग कर हालात और रेस्क्यू आॅपरेशन की जानकारी ली। आपदा कंट्रोल रूम के प्रभारी सर्वेश चंद्र व्यास ने बताया कि बस हादसे में अब तक 24 शव बरामद किए जा चुके है, 2 लोग मिसिंग है। उदय, अखिराज, राजकुमार और ड्राइवर हीरा सिंह घायल हैं, जिन्हें देहरादून रेफर किया गया है।

You may have missed