व्यवसायिक प्रशिक्षण अंतर्गत 20 दिवसीय ब्यूटीशियन वर्कशाप सम्पन्न
महिदपुर। 10वी एवं 12वीं की छात्राओं को ब्यूटी एण्ड वैलनेस का 20 दिवसीय विशेष ओजेटी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। स्कूल छोड़ने के बाद छात्राओं के सामने रोजगार समस्या ना बने इस उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वी से 12वीं तक की कक्षाओं में व्यवसायिक पाठ्यक्रम को ओजेटी शुरू किया है। इस पाठ्यक्रम के तहत शा.कन्या उ.मा.वि. महिदपुर में अध्ययनरत छात्राओं को ब्यूटी एण्ड वैलनेस का 20 दिवसीय प्रशिक्षण विशेषज्ञ टीचर्स की देखरेख में दिया गया। इसमें ब्यूटी ट्रेनर चंचल ब्यूटी केयर एण्ड एकेडमी की संचालिका श्रीमती चंचल उदीवाल ने ब्यूटी एण्ड वैलनेस से संबंधित उपकरण, प्रोडक्ट, हेयर कटिंग, इंडो वेस्टर्न मेकअप, फेशियल एवं हाइजीन के बार में बताया। स्कूल की ब्यूटीशियन शिक्षिका श्रीमती राखी ठाकुर द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। इसमें विद्यालय के प्राचार्य अर्जुनसिंह दावरे एवं व्यवसायिक नोडल शिक्षिका श्रीमती सरोज ठाकुर का विशेष सहयोग रहा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्कूल में रहकर छात्राओं को रोजगार से जोड़ना है और आत्मनिर्भर बनाना है।