उत्तर प्रदेश के बदमाशों ने युवक को किया अगवा

5 घंटे में पुलिस ने पकड़ा, मामला लेनदेन का

उज्जैन। बीती रात 10:30 बजे युवक के अपहरण से सनसनी फैल गई। परिजनों ने पुलिसकर्मी बनकर आए बदमाशों पर मारपीट के बाद युवक को अगवा करने की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। 5 घंटे बाद पुलिस ने पचोर से बदमाशों की कार को रोक युवक को छुड़ा लिया। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है मामला आपसी लेनदेन का होना सामने आया है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के कानीपुरा स्थित तिरुपति धाम कॉलोनी में 2 माह पहले कानपुर से श्रीवास्तव परिवार रहने के लिए आया था। रात 10:30 बजे कार में सवार कुछ लोग पुलिसकर्मी बनकर श्रीवास्तव परिवार के घर पहुंचे और हंगामा करने के बाद पुत्र नवनीत श्रीवास्तव मारपीट करते हुए कार में बैठाकर चल दिए। परिजनों ने कार उत्तर प्रदेश पासिंग नंबर की देखी और बदमाशों के पास वायरलेस सेट जो विवाद के दौरान घर के बाहर गिरा उसे नकली देख चिमनगंज थाना पुलिस को सूचना दी। परिवार ने पुत्र को कुछ बदमाशों द्वारा अगवा करना बताया। वैसे ही पुलिस ने कार की सर्चिंग शुरू कर दी। साइबर टीम की मदद ली गई और कार के जाने वाले रास्तों पर सर्चिंग शुरू की गई। जिस रास्ते पर कार दौड़ रही थी उस रास्ते की संबंधित पुलिस से भी पुलिस संपर्क करने में जुड़ गई। करीब 5 घंटे बाद कार को ब्यावरा पचोर के समीप पुलिस ने रोक लिया। कार से अगवा युवक के साथ 5-6 बदमाशों को पकड़ा गया है जिन्हें पूछताछ के लिए चिमनगंज थाने लाया गया। बताया जा रहा है कि अगवा हुए युवक ने ऑनलाइन कंपनी खोली थी जिसमें सैकड़ों लोगों का पैसा जमा कराने के बाद नवनीत परिवार सहित कानपुर से भागकर उज्जैन आ गया था। उसके खिलाफ कानपुर में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी संबंध में कानपुर के युवक नवनीत की तलाश में चिमनगंज थाना क्षेत्र पहुंचे थे और नवनीत को अगवा कर लिया था।

You may have missed