रसलपुर ग्राम पंचायत में सरपंच के लिए एक ही उम्मीदवार

शुजालपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य हुआ। सरपंच व पंच केफार्मो को जहां तहसील परिसर में जांचा गया तो, जनपद पंचायत शुजालपुर के सदस्यों के फार्म अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय परिसर में बनाए गए केन्द्र पर परखे गए। तहसील परिसर में हुई फार्मो की जांच में 4 सरपंच पद के लिए नामांकन निरस्त हुए। बताया जात है कि 1 अभ्यार्थी की उम्र 21 वर्ष नहीं होने तथा शेष के दस्तावेज पूर्ण नहीं होने से नामांकन निरस्त किए गए। इस प्रक्रिया के दौरान सुबह से शाम तक केन्द्र पर ग्रामीण अंचल से आए अभ्यार्थी मौजूद रहे। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा रिटर्निंग आॅफिसर तहसील राकेश खजुरिया द्वारा की गई। बताया जाता है कि जनपद पंचायत शुजालपुर अन्तर्गत आने वाली कुल 76 ग्राम पंचायतों के लिए 429 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए थे, जिसमें से 4 निरस्त हो जाने के बाद 425 अभ्यार्थी शेष बचे है। ग्राम पंचायत रसलपुर जो कि अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है, यहां से एक मात्र प्रत्याशी पूजा पवन ने नामांकन दाखिल किया है। जिससे यह पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हो सकती है। ग्रामीणा के अनुसार सरपंच सहित पंच सभी निर्विरोध रहेगे। हालांकि पंचों को लेकर निर्वाचन कार्यालय से पुष्टिद्द नहीं हो सकी। नामांकन पत्रों की वापसी 10 मई को होगी। उधर जनपद पंचायत के कुल 23 वार्डो के लिए 116 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिए बनाए गए निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्रसिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को जांच कार्य हुआ। जिसमें वार्ड क्रमांक 13 के अभ्यार्थी नीरज मालवीय की आयु कम होने तथा वार्ड 17 से अभ्यार्थी ललिता बाई द्वारा नामांकन के साथ विद्युत कंपनी का नोडद्द्यूज संलग्न नहीं करने से नामांकन पत्र निरस्त किया गया।