महाविद्यालय में विश्व खाद्यान एवं पर्यावरण दिवस मनाया
शुजालपुर। शासकीय जे एन एस महाविद्यालय शुजालपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वधान में विश्व खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार शर्मा द्वारा की गई । प्राचार्य ने प्राचीन बीजो के संरक्षण पर जोर दिया, उन्होंने कोदो कुटकी चावल की कई प्रजातियों के बारे में बताया जो कि फ ाइबर युक्त होती हैं। डॉ. बी के त्यागी ने कहा कि मोटा अनाज, मोटा कपड़ा प्राचीन समय में उपयोग करते थे, साथ ही त्यागी ने जैविक खेती एवं वृहद हरियाली के महत्व को बताया। डॉ. प्रवीणा धारीवाल ने प्रकृति में पर्यावरण चक्र के बारे में प्रकाश डाला, डॉ मुकेश सिंह मेवाडा ने गिरगाय कड़कनाथ मुर्गा धान की 4000 प्रजातियों एवं गेहूं की 103 प्रजातियों के बारे में बताया। उन्होने कहा कि बायो टेक्नोलॉजी और जेनेटिक्स के कारण अब संरक्षण की कगार पर है बायोडायवर्सिटी म्यूजियम में जर्म प्लाज्म की सहायता से इनका संरक्षण किया जा रहा, वर्तमान में वर्मी कंपोस्ट जैविक खाद के अभाव तथा रासायनिक खाद के प्रयोग से कैंसर जैसी महामारी यों का जन्म हो रहा है, पंजाब इसका जीता जागता उदाहरण जहां से कैंसर ट्रेन चलती है, पंजाब में मोटा अनाज बाजरा ज्वार राजस्थान से आयात होता है । इस अवसर पर डॉ गुप्ता, डॉक्टर सत्येंद्रसिंह नरवरिया, प्रियांशु नेमा, धर्मेंद्र मेवाडा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरिओम जौहर व आभार एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट रवि राठौर ने माना। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ , एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।