तराना में बड़े पैमाने पर चल रहे थे 3 जुआघर

उज्जैन। तराना में बड़े पैमाने पर भाजपा से जुड़े लोगों द्वारा जुआघर चलाने की खबर मिलने पर बुधवार शाम क्राइम ब्रांच और सायबर टीम ने दबिश मारी तो 11 जुआरी हिरासत में आ गये। 3 क्षेत्रों में दी गई दबिश के दौरान लाखों का हिसाब और हजारों की नगदी भी बरामद की गई है। पूर्व में भी पुलिस तीनों जुआघरों पर कार्रवाई कर चुकी थी। बावजूद अवैध गतिविधियां बंद नहीं हो पाई थी। आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने बताया कि तराना में कुछ स्थानों पर जुआघर संचालित होने की लगातार खबर मिल रही थी। शाम को क्राइम टीम, सायबर सेल और तराना पुलिस के साथ एक साथ मित्तल चौराहा, हाटपुरा, और खेड़ापति हनुमान मंदिर बस स्टेंड पर दबिश दी गई। मौके से 11 जुआरियों को हिरासत में लिया गया। दबिश में 71 हजार से अधिक की नगद राशि और डेढ़ दर्जन मोबाइल बरामद किये गये है। तीनों स्थानों से सट्टा पर्ची मिली है, जिसमें लाखों का हिसाब लिखा हुआ है। सभी जुआरियों को घेराबंदी करने के बाद तराना थाने लाया गया। जहां उनके खिलाफ जुआ एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। आईपीएस मीणा के अनुसार पूर्व में भी पुलिस इनके ठिकानों पर दबिश दे चुकी थी।