भाजपा का महापौर प्रत्याशी कैसा होगा? प्रभारी मंत्री ने बताई उम्मीदवार की खूबियां

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मेयर कैसे होने वाला है? इसका खुलासा खुद गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया है। वे बुधवार को भाजपा दफ्तर में कोर ग्रुप की बैठक लेने इंदौर आए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा का उम्मीदवार भविष्य के इंदौर की कल्पना को साकार करने वाला होगा। डॉ. मिश्रा ने कहा बैठक में चुनाव प्रबंधन पर चर्चा की है। चुनाव संचालन समिति, प्रबंध समिति और समन्वय समिति बनाई गई है।

हम उमा भारती की बातों से सहमत

उमा भारती के शराब बंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उमा भारती ने जिस तरह से समझाइश दी है उनके बयान को मैंने सुना है। शराब पीकर गाड़ी चलाना गलत है। शराब पीने से परिवार तबाह होते है। बहन-बेटी को दिक्कत आएगी। हम सब इस बात से सहमत है। भाजपा नेता हितेष वाजपेयी द्वारा कमलनाथ पर महापौर टिकट बेचने का आरोप लगाया। इसके सवालों पर गृहमंत्री बोले कि हितेष वाजपेयी जवाब देने में सक्षम हैं।