धोखेबाजों को गिरफ्तार करने आई कानपुर क्राइम ब्रांच
उज्जैन। कानपुर से डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी में फरार परिवार को गिरफ्तार करने के लिये कानपुर की क्राइम ब्रांच गुरुवार अलसुबह चिमनगंज थाने पहुंची थी। फरार परिवार के धोखेबाज का उत्तरप्रदेश के युवको ने मंगलवार रात अपहरण कर लिया था। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ था। इधर चिमनगंज पुलिस ने अपहरण करने वालों को पकड़ा था। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है। तिरुपतिधाम कालोनी में किराये से रहने वाले ब्रजेश श्रीवास्तव ने चिमनगंज पुलिस को सूचना देकर बताया था कि उसके पुत्र नवनीत का उत्तरप्रदेश से आये 6 बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। बदमाश बेटे को कार क्रमांक यूपी 78 एफबी 6183 से लेकर गये हैं। पुलिस ने सर्चिंग शुरु कर कार को राजगढ़ पुलिस की मदद से पचोर में रोक लिया था। अपहरण करने वाले किशोर मोटवानी, आलोक सचान, शिवम तिवारी, प्रभात मिश्रा, केसरीलाल पाण्डे और अजीतसिंह से नवनीत को मुक्त कराया और पूछताछ शुरु की तो डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा हो गया। नवनीत और उसका परिवार 2020 में कानपुर के दर्जनों लोगों को डेढ़ करोड़ का चूना लगाकर फरार हुआ था। जिनके खिलाफ कानपुर के पांच थानों में प्रकरण दर्ज है।