गोली चलने की खबर 2 थानों के बीच मामला

उज्जैन। रेलवे परिसर में सफाई ठेकेदारों के बीच विवाद में गोली चलने की खबर का मामला गुरुवार को 2 थानों के बीच चलता रहा, लेकिन गोली चलने की पुष्टि नहीं हो पाई। एक थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायती आवेदन लिया है। बताया जा रहा है कि रेलवे में सफाई ठेकेदारी का काम करने वाले पूर्व ठेकेदार बडगुर्जर और वर्तमान ठेकेदार यादव के बीच दोपहर में प्लेटफार्म नम्बर 8 के पास रेलवे कालोनी में बने कार्यालय के समीप विवाद हो गया था। जिसमें गोली चलने की खबर सामने आई। मामला जीआरपी तक पहुंचा, जहां से नीलगंगा भेज दिया गया। नीलगंगा ने रेलवे परिसर होने की बात कही और अधिकारी क्षेत्र जीआरपी-आरपीएफ का होना बताया। जीआरपी ने विवाद स्थल अपना नहीं होना बताकर पलड़ा झाड़ लिया। नीलगंगा पुलिस ने दोनों पक्षों के शिकायती आवेदन लेकर जांच में लिया है। देर शाम तक गोली चलने की पुष्टि नहीं हो पाई थी। दोनों पक्ष शिकायती आवेदन देकर थाने से लौट गये थे। बाद में यह जानकारी भी सामने आई कि दोनों विवाद में समझौता करने को तैयार हो गये हैं।