भोपाल भाजपा की चयन समिति में सांसद साध्वी का नाम गायब

इंदौर में महापौर पद के दावेदार रमेश मेंदोला का पत्ता कटा, संजय शुक्ला को टक्कर देने वाले चेहरे की तलाश

ब्रह्मास्त्र भोपाल/ इंदौर। नगरीय निकाय चुनाव की संभागीय चयन समिति में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को शामिल नहीं किया गया। उन्होंने ट्वीट कर अपनी पीड़ा को व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया कि सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। जय सनातन , जय हिंदुत्व। सांसद को संभागीय चयन समिति में नहीं रखने को लेकर भाजपा के भी कई नेता अवाक हैं। इधर, कांग्रेस ने तंज करते हुए ट्वीट किया है कि भाजपा द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बनाई गई संभागवार चयन समिति में भोपाल संभाग से स्थानीय सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ही गायब?? बीजेपी की यह कैसी मजबूरी, साध्वी से कैसी दूरी..?क्या यह सिर्फ “आग” लगाने के ही काम आती हैं?? गौरतलब है कि इंदौर से महापौर प्रत्याशी के दावेदार भाजपा विधायक रमेश मेंदोला को भी चयन समिति में डाल दिया है। यानी उनका पत्ता कट कर दिया है। आमतौर पर माना जा रहा था कि इंदौर महापौर प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला को भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ही टक्कर दे सकते हैं, परंतु चयन समिति में नाम आने के बाद यह तय हो गया है कि मेंदोला को टिकट नहीं मिलेगा। अब भाजपा में भी ऐसे चेहरे की तलाश है, जो संजय शुक्ला को न सिर्फ टक्कर दे सके बल्कि जीत भी हासिल कर सके। हालांकि भाजपा आलाकमान पहले ही कह चुका है कि परिवारवाद नहीं चलेगा और किसी विधायक को भी महापौर चुनाव नहीं लड़वाया जाएगा।