100 रुपए महीना आने वाला बिजली का बिल इस महीने 15 हजार का आया

तराना। मध्य प्रदेश सरकार का संबल योजना में हितग्राहियों को सस्ती बिजली देने का दावा करती है लेकिन नगर के वार्ड क्रमांक 7 में इस योजना के हितग्राही कई गुना बड़े बिजली बिल को देखकर परेशान हो रहे हैं पंडा कॉलोनी निवासी घनश्याम पिता राधेश्याम जोशी का मई
महीने का बिल 15 हजार 146 का आया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास के निवासी घनश्याम जोशी बीपीएल कार्ड धारक है वह बड़ी कठिनाई से अपना जीवन यापन करते हैं यह बिजली बिल देखकर पूरा परिवार के सदस्य घबरा गए ग्राही जोशी ने बताया कि फरवरी में सिम ?10 मार्च में मई में 175 का बिजली बिल आया था वहीं अप्रैल महीने में 11100 का बिजली का बिल मिला था कि द्वारा वेडिंग की गड़बड़ी को लेकर मीटर की जांच की शिकायत की है इसके लिए 200 दिए हैं शिकायत के बाद 7 जून को विभाग द्वारा दिया गया लेकिन आज भी उसके सामने बिजली बिल भरने का संकट है गाय ने बताया कि वह भिक्षावृत्ति 15000 जैसी बड़ी रकम वर्षों में नहीं कमा सकता जोशी ने शासन से मांग की है कि उसके समस्या को हल किया जाए।