सावधान: सौहार्द्र बिगाड़ने वाले मैसेज पहुंचा सकते हैं सलाखों में

सावधान: सौहार्द्र बिगाड़ने वाले मैसेज पहुंचा सकते हैं सलाखों में ­

– उज्जैन पुलिस ने जारी की अपील

उज्जैन। सांप्रदायिक सौहार्द्र और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले मैसेज सोशल मीडिया पर जारी और फॉरवर्ड करना महंगा पड़ सकता है। पुलिस ने अपील जारी कर ऐसे मैसेज बचने की बात कही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने बताया कि उज्जैन पुलिस द्वारा जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि सामाजिक समरसता, आपसी सौहार्द्र के साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग किया जाए। सोशल मीडिया पर सौहार्द्र बिगाड़ने वाले आपत्तिजनक मैसेज जारी और फॉरवर्ड करने से बचें। सोशल मीडिया पर पुलिस की साइबर टीम द्वारा नजर रखी जा रही है। गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्तता मिलने जाने पर संबंधित के खिलाफ आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि 9 जून की रात सोशल मीडिया पर भारत के साथ उज्जैन बंद होने का फर्जी मैसेज जारी किया गया था जिसके चलते पुलिस को एकाएक अलर्ट जारी कर संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती करना पड़ गई थी। शुक्रवार सुबह मैसेज अफवाह भरा साबित हुआ था।