कछुआ बेचने की फिराक में आये थे चार लोग

उज्जैन। झाबुआ-राजस्थान के चार लोग शनिवार शाम को कछुआ बेचने के लिये इंगोरिया पहुंचे थे। कछुएं का सौदा हो पाता उससे पहले चारों को ग्रामीणों ने घेर लिया। पुलिस पहुंची और वन विभाग को सूचना दी। चारों को वन विभाग ने हिरासत में लिया है। इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम कुलावदा में चार लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा था, जिनके पास कछुआ था और सौदा 2 लोगों से किया जा रहा था। ग्रामीणों को देख खरीददार भाग निकले थे। चारों लोगों को थाने लाया गया और पूछताछ की गई। कछुआ एक कुएं से मिलना और मजदूरी करना बताया। चारों के नाम मोहनलाल पिता भूरजी भील 30 वर्ष निवासी पाटन बासवाडा राजस्थान, शंकर पिता मंजी भील 55 वर्ष छोटी बोलासा पेटलावद, गणेश पिता तमु भील 45 वर्ष पेटलावद झाबुआ और विजय पिता नेम भील 22 वर्ष झाबुआ सामने आये। जिनके मोबाइल भी जब्त किये गये। कछुआ 4 से 5 किलो वजनी था। मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। चारों को उज्जैन-बडऩगर से आई वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई है। जानकारी सामने आई है कि चारों 10 हजार रुपये में सौदा करने के लिये पहुंचे थे।

You may have missed