पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था जुआ, 4 सस्पेंड

उज्जैन। तराना में बड़े पैमाने पर चल रहे जुआघरों का पर्दाफाश होने के बाद जांच में चार पुलिसकर्मियों की मिलीभगत होना सामने आई। रविवार को एसपी ने चारों को सस्पेंड कर दिया। 8 जून को तराना के हाटपुरा, मित्तल चौराहा और बस स्टेंड के समीप बड़े पैमाने पर चल रहे जुआघरों पर आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने क्राइम ब्रांच और सायबर टीम के साथ मिलकर एक साथ दबिश दी थी। तीनों स्थानों से 11 आरोपियों को पकड़ा गया था और 71 हजार से अधिक की नगदी के साथ लाखों की सट्टा पर्ची, 15 मोबाइल बरामद किये थे। जुआघरों का संचालन भाजपा से जुड़े पूर्व पार्षद परिवारों द्वारा किया जा रहा था। पूर्व में पुलिस इनके ठिकानों पर दबिश दे चुकी थी और पूर्व पार्षद परिवार से जुड़े किशन बागरी के मकान पर बुलडोजर चला चुकी थी। उसके बाद भी बड़े पैमाने पर अवैध करोबार का संचालन होने पर एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने मामले को गंभीरता से लिया और विभागीय जांच शुरु कराकर आरोपियों के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई। जिसमें तराना थाने के एसआई त्रिभुवन कुशवाह, एएसआई लोकेन्द्रसिंह जादौन, आरक्षक अनिल यादव और दामोदर शर्मा की मिलीभगत का पता चला। एसपी ने चारों को सस्पेंड कर दिया।