सोशल मीडिया पर जमने लगा चुनावी रंग मानसून की बारिश डालेगी मतदान में भंग
्नरुनिजा। पंचायत चुनाव को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और धीरे-धीरे सोशल मीडिया वह फेसबुक पर चुनावी रंग जमने लगा है। चुनाव होने में मात्र 11 दिन शेष है और इन 11 दिनों में सबसे ज्यादा कम समय जिला पंचायत प्रत्याशियों को मिलेगा वह इतने कम समय में अपने निर्वाचन क्षेत्र की लगभग 25, 30, पंचायतों में जनसंपर्क कर पाएंगे या नहीं कह नहीं सकते हैं ? क्योंकि 25 जून को चुनाव होने वाले हैं और इसी समय मानसून भी सक्रिय हो जाता है। यदि बारिश का दौर लगा तार चला तो चुनाव के रंग में भंग डालेगा। अभी दो दिन पूर्व प्री मानसून की बारिश इतनी तेज और इतनी अधिक हो चुकी हैं कि किसान भाई चुनाव को भूलकर खेतों की ओर रुख कर रहे हैं। और कई जगह तो अन्नदाता बुआई तक में लग गए हैं। बाजारों में दवाई के साथ-साथ बरसाती , छातो आदि की खरीदारी भी बढ़ने लगी है । चुनाव का रंग अभी सिर्फ सोशल मीडिया पर ही दिख रहा है।चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी व उनके समर्थक फेसबुक व्हाट्सएप पर वोट देने की अपील कर रहे हैं यदि प्री मानसून के बाद मानसून सक्रिय हो गया और बारिश तेज होने लगी तो निश्चित ही मतदान प्रभावित होगा और काफी कम प्रतिशत मतदान का हो सकता है। इससे यह एक उम्मीदवारों के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। कि कहीं बारिश अधिक हो गई तो किसान भाई और अन्य मतदाता मतदान केंद्र पहुंचने की बजाय अपने अपने खेतों की ओर जाएंगे और खेतों में बोने आदि का कार्य में लग जाएंगे तो क्या होगा।