नालियों की सफाई नहीं होने से रहवासी क्षेत्रों में कचरे का अंबार

बेरछा। शनिवार से बेरछा सहित क्षेत्र में हुई बूंदाबांदी के बाद मानसून की आमद हो चुकी है। इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत बेरछा की सफाई व्यवस्था की तैयारी देखने को नही मिल रही है। मानसून के पूर्व होने वाली साफ-सफाई की व्यवस्था का अभाव होने के चलते नगर की रहवासी क्षेत्रों की नालियां कचरे से पटी हुई देखी जा सकती है।
ग्राम पंचायत बेरछा ने समय रहते परिवर्तन नही किया गया तो बरसात में बारिश का गंदा पानी घरों,दुकानों व सड़कों पर जमा रहेगा। जिससे रहवासी क्षेत्र की नालियाँ भी कचरे से ठसा-ठस भरी हुई है तथा नगर की मुख्य मार्ग, गली-मोहल्लों में कचरे का ढेर लगे हुवे है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा बेरछा के नागरिकों उठाना पड़ रहा है। गत वर्ष भी बारिश में नगर की मुख्य सड़क ऊंची होने से दुकानों में पानी घूस गया था। बरसात होने की स्थित में पुन: परेशानियों का सामना ना करना पडेगा और नालियों में पानी की निकासी व्यवस्थित ढंग से हो सके। इसकी तैयारी को लेकर पंचायत सजग नही दिखाई दे रही है। नगर के सफाईकर्मी के हड़ताल पर होने की जानकारी भी सामने आ रही है।