दनदहाडें दुल्हे की मां का पर्स चोरी, घटना को अंजाम देने वाला सीसी टीवी केमरे में हुआ कैद

सुसनेर। नगरीय क्षैत्र सुसनेर में चोर एवं बदमाश किस तरह से पुलिस प्रशासन की कानून व्यवस्था की स्थति की धज्जिया उडा रहे हैं। इसका एक उदाहरण गुरूवार को नगर के सांई मंदिर परिसर में देखने को मिला। जहॉ पर शादी समारोह के दौरान मंगल कलश की रस्म के लिए पहुंचे दुल्हे के परिवारजनों में से दुल्हे ही माताजी का पर्स एक युवक उडा ले गया। जब तक आयोजन में शामील महिलाऐं इस घटना को समझ पाती चोर चोरी कर फरार हो चूका था। घटना को अंजाम देने वाला युवक सीसीटीवी केमरे में केद हो गया हैं। इस घटना में पर्स में रखें नगद रुपएं के लिफाफे और एक सोने की रकम सहित 90 हजार रुपएं चूरा कर ले गया। इस घटना के बाद से क्षैत्र के नागरिकों में दहशत का माहौल हैं साथ ही लोगों में पुलिस की कार्रप्रणाली को लेकर रोष भी हैं। नगर के हरिनगर निवासी सुनील बांगड डॉन के यहॉ मांगलिक आयोजन चल रहा था। इस आयोजन में मंगल कलश की रस्म के लिए बैड बाजे के साथ परिवारजन अपने घर से सॉई मंदिर पहुंचे थें। इस दौरान एक बदमाश शादी वाले लोगों के साथ झ्रसाथ मंदिर परिसर तक पहुंचा तथा महिलाओं के मंदिर पहुंचने पर दुल्हे की माता का पर्स जिसमें एक सोने रकम और रिश्तेदारों को देने के लिए रखें पैसे से भरे लिफाफे थें इसे लेकर फरार हो गया। यह घटना को अंजाम देने वाला दुकान में लगे सीसीटीवी केमरे में केद हो गया हैं। किन्तु अभी तक इस चोर का कोई पता नही चल पाया हैं।सुनील बांगड डॉन के अनुसार इस घटना में करीब 90 हजार रुपएं का सामान चोरी हुआ हैं। घटना को अंजाम देने वाला का अभी तक पता नही चल पाया हैं।