ागरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में दिया प्रशिक्षण
देवास। जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदान दलों को ईव्हीएम कमीशनिंग एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण डॉ. एसपीएस राणा और मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में मतदान दलो को ईवीएम से संबंधित सावधानियों से अवगत कराया। प्रशिक्षण में बताया गया कि मशीन को मतदान के लिए तैयार करने के पहले दिखावटी मतदान करें, सेक्टर अधिकारी को सूचित करें तथा मशीन का डेटा क्लियर कर के मशीन को स्विच आॅफ करने के बाद ही सील करें। मशीन के टोटल बटन को दबाकर अभिकतार्ओं को शून्य का प्रदर्शन करें। वास्तविक मतदान प्रारंभ करने के लिए मशीन को पीछे से स्विच आॅन करें तथा मॉक पॉल के प्रमाण-पत्र पर अभिकतार्ओं के हस्ताक्षर प्राप्त करें। सम्पूर्ण मतदान के दौरान एक-एक घंटे के अंतराल से चार-पांच बार टोटल बटन दबा कर मतदाता रजिस्टर से मिलान अवश्य करें। मतदान की समाप्ति पर क्लोज बटन दबाना न भूलें। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को तथा दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। पहले चरण में 6 जुलाई को नगर परिषद बागली, करनावद, हाटपीपल्या, लोहारदा, कांटाफोड, सतवास, कन्नौद, खातेगांव नेमावर में मतदाना होगा तथा दूसरे चरण में 13 जुलाई को नगर पालिक निगम देवास, नगर परिषद सोनकच्छ, पीपलरांवा, भौंरासा तथा टोंकखुर्द में मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। पहले चरण के लिए मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 17 जुलाई को प्रात: 9 बजे से होगी तथा दूसरे चरण के लिए 18 जुलाई को होगी।