निकाय चुनाव में कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र
देवास। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती विनोदनी रमेश व्यास के समर्थन में शहर जिला कांग्रेस द्वारा पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा की उपस्थिति में नगरी निकाय चुनाव को लेकर वचन पत्र जारी किया गया। वचन पत्र में प्रमुख रूप से कहा गया कि पेकी के प्लाट का निराकरण संबंधित विभागों के अधिकारियों को बिठाकर किया जाएगा। वही कमलनाथ की सरकार ने शहर में नजुल एनओसी को समाप्त किया था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसे लागू नहीं होंगे दिया। नगर निगम में कांग्रेस की परिषद बनी तो बगैर नजुल एनओसी के नक्शा पास कर मकान बनाने की मंजूरी दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शहर को 4 झोन में बांटा जाएगा जिससे शहर की समस्या का निराकरण तत्काल किया जा सके। सभी झोन में टोल फ्री नंबर होगा जिस पर शिकायत की जा सकेगी। हम गौ माताओं के लिए गौशाला का निर्माण करेंगे साथ ही युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रबुद्ध जनों से चर्चा कर स्टार्टअप योजना लागू करेंगे। इसी के साथ वर्तमान में जलकर के रूप में 170 रुपये लिए जाते हैं उसे कम कर हम 120 रुपये करेंगे। कचरा शुल्क पूर्ण रूप से माफ होगा। शंकरगढ़ की पहाड़ी पर 108 फीट की भगवान महादेव की प्रतिमा स्थापित होगी वही पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब भवन भी बना कर दिया जाएगा। इसी के साथ वचन पत्र में हर वर्ग के लिए सुविधाएं देने की बात कही गई है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि कांग्रेस के हमारे जो पार्षद चुनाव लड़ रहे हैं कहीं पर भी कोई असंतोष नहीं है सब मिलकर काम कर रहे हैं निश्चित रूप से इस बार परिषद कांग्रेस की बनेगी शहर का माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। पत्रकार वार्ता में उपस्थित महापौर प्रत्याशी श्रीमती विनोदनी रमेश व्यास ने कहा कि मुझे आप सबका सहयोग चाहिए मैं आपको विश्वास दिलाती हो कि आप के विश्वास पर खरा उतरुंगी एवं शहर के विकास को नए आयाम दूंगी। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जन उपस्थित थे। फोटो क्रमांक 005
—————–