ब्राउन शुगर देने उज्जैन आए दो इंदौरी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
उज्जैन। कोरोना कर्फ्यू में भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने दो इंदौरी ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में एक और बदमाश का नाम बताया है, जिसकी फिलहाल तलाश की जा रही है। आज दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा गया।नीलगंगा टीआई रविंद्र यादव ने बताया कि बाइक सवार युवकों के पास ब्राउन शुगर होने की जानकारी सामने आई थी। मुखबिर ने दोनों के हरिफाटक ब्रिज से गुजरना बताया था। पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए इंदौर-उज्जैन मार्ग तथा शहर में घेराबंदी की। ब्रिज के समीप सुलभ कंपलेक्स के पास इंदौर के नंबर की बाइक क्रमांक एमपी 09 क्यू यू 9876 पर सवार दो युवकों को शंका के आधार पर रोका गया। जब पूछताछ कर तलाशी ली गई उनके पास से 15 हजार रुपए मूल्य की ब्राउन शुगर बरामद हुई। दोनों को थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई। एक ने अपना नाम मोहम्मद हनीफ पिता अब्दुल अजीज और दूसरे ने अयाज अब्बासी निवासी आजाद नगर इंदौर होना बताया। दोनों ने एक अन्य व्यक्ति का नाम भी बताया है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों जयसिंह पुरा क्षेत्र की ओर जा रहे थे। मामले में एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों ही ड्रग्स तस्करों से पूछताछ में अभी बहुत सी जानकारी मिलना बाकी है