रामघाट के पास शिप्रा पुत्र हनुमान प्रतिमा से छेड़छाड़
उज्जैन।रामघाट के पास सिद्ध आश्रम के नीचे स्थित शिप्रेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में विराजित श्री शिप्रा पुत्र हनुमान की प्रतिमा से शुक्रवार को किसी अज्ञात असामाजिक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की।मंदिर से नियमित जुड़ी भक्त मंडली के मौसम सारवान, कुनाल परमार आदि जब शाम को दर्शन करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात असमाजिक व्यक्ति से हनुमानजी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की है। उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना मंदिर के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज, पुजारी नीलेश गुरु व महाकाल थाना प्रभारी अरविंद तोमर को दी। सूचना मिलते ही पुजारी परिवार के लोग व थाना प्रभारी तोमर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि प्रतिमा पर पत्थर से वार कर छेड़छाड़ की गई थी। सिंदूर लगा पत्थर भी वहीं मंदिर में पड़ा हुआ था। थाना प्रभारी ने किसी भी तरह का हंगामा या विवाद शुरू हो इसके पहले ही तुरंत सुझबुझ से निर्णय लेकर पुजारी परिवार से प्रतिमा का चोला चढ़ाने व आरती-पूजा करने का निवेदन किया। इसके पश्चात रात करीब 10 बजे पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज ने प्रतिमा को स्नान कराकर तेल, सिंदूर से चोला चढ़ाया व मंत्रोच्चार के साथ भक्त मंडली के सदस्यों व पुलिस की मौजूदगी में आरती-पूजन कर प्रसाद वितरित किया। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि हनुमान प्रतिमा के साथ किसी अज्ञात असामाजिक व्यक्ति ने छेड़छा़ड की थी। भक्तों व मंदिर के पुजारी से रात में ही भगवान को चोला चढ़वा दिया गया। साथ ही क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के निर्देश जवानों को दे दिए गए है।