हिंदू जागरण मंच ने फूंका आतंकवादियों का पुतला, दोषियों को फांसी देने की मांग
अकोदिया। नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने को लेकर राजस्थान के उदयपुर में दो युवकों ने टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी। इसके विरोध में हिंदू जागरण मंच ने महाराणा प्रताप चौराहे पर आतंकवादियों का पुतला फूंककर विरोध जताया। हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है। हिंदू जागरण मंच के लोगों ने शनिवार को महाराणा प्रताप चौराहे पर आतंकवादियों का पुतला जलाया। आतंकवाद विरोधी नारे लगाए। इसके बाद एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मंच के पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं ने बताया कि उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की तालिबानी तरीके से हत्या कर वीडियो बनाया है। ये देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का षड्यंत्र रख जा रहा है। यह घटना एक आतंकी साजिश है। लोगों ने कहा कि कन्हैयालाल ने नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डाली थी। इस कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया था और उसे जमानत भी मिल गई थी। इसके बाद भी उसे जान से मारने की धमकी मिल रही थी। कन्हैयालाल ने पुलिस से शिकायत की थी, पुलिस ने भेदभाव के कारण उस पर ध्यान नहीं दिया। उसके बाद यह वारदात की गई। ज्ञापन में लोगों ने कहा कि हम सभी नुपूर शर्मा के समर्थन में हैं। यदि इस प्रकार की पुनरावृत्ति होती है तो हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा। ऐसी घटनाओं की प्रतिक्रिया दी जाएगी।
इस घटना को रेयरेस्ट आॅफ रेयर मानकर हत्या में लिप्त आतंकी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। इस अवसर पर देवेंद्र चौहान, लोकेंद्र, गौरव मेवाड़ा, युवराज विश्वकर्मा, नीलेश राजपूत, योगेंद्र चौहान, राकेश मेवाड़ा, अंकित मेवाड़ा आंिद मौजूद थे।