चुनाव कार्यालय में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
उज्जैन। 6 जुलाई को होने वाले निगम चुनाव के मतदान और सोमवार को प्रचार का शोर थमने से पहले विवाद और आरोप का दौर शुरु हो गया। वार्ड क्रमांक 20 में भाजपा पार्टी के दो पक्षों में लात-घूसे चल गये। वार्ड 25 के चुनाव कार्यालय में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। यहीं नही निर्दलीय प्रत्याशी के पुत्र ने अपनी हत्या होने का अंदेशा जताते हुए भाजपा प्रत्याशी और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रेस कांफ्रेंस की। कोरोना की वजह से 2 साल बाद हो रहे नगर निगम चुनाव का आगाज विवादों के साथ हुआ था। पार्टी से टिकिट नही मिलने पर नाराज दावेदारों ने जमकर हंगामा किया। अब मतदान को 2 दिन बचे है और चुनाव प्रचार थम चुका है। इससे पहले विवादों का सिलसिला शुरु हो गया। शनिवार-रविवार रात वार्ड क्रमांक 20 में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी प्रकाश शर्मा के समर्थक का विवाद पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं से हो गया। इनके बीच वाट्सएप ग्रुप से हटाने की बात पर कहासुनी शुरु हुई जो मारपीट और तोडफ़ोड़ में बदल गई। गोलामंडी में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की खबर मिलते ही खाराकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत किया। पार्षद प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ थाने पर लग गई और कार्रवाई की मांग की जाने लगी। पुलिस ने विशाल शर्मा की शिकायत पर सोनू मालवीय, नवीन, बंटी राजा और अन्यों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 427, 34 का मामला दर्ज कर लिया। विशाल का आरोप था कि मारपीट करने वालों ने चुनाव कार्यालय में घुसकर तोडफ़ोड़ की और पथराव किया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया था।