विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार कल्याण कार्यक्रम व जागरूकता कार्यशाला आयोजित

कानड़। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड़ में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार कल्याण कार्यक्रम की जागरूकता कार्यशाला को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डॉ यशवंत नायक के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। मेडिकल आॅफिसर डॉक्टर शोभा पाटीदार के द्वारा बताया गया कि वर्तमान परिदृश्य में जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। यदि इसी प्रकार जनसंख्या में वृद्धि होती रही तो आने वाले समय में आमजन को रोटी कपड़ा और मकान की जुगत करने में काफी परेशानियां आ सकती है। लेकिन परिवार कल्याण के विभिन्न साधनों के द्वारा जनसंख्या वृद्धि को रोका जा सकता है।इसलिए सभी को इसके प्रति जागरूक होना चाहिए एवं जनसंख्या नियंत्रण में सहयोग प्रदान करना चाहिए। खंड विस्तार प्रशिक्षक भगवान सिंह डगवाल द्वारा बताया गया की जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए वर्तमान में परिवार कल्याण के कई साधन उपलब्ध है जिसमें कॉपरटी ,कंडोम ,छाया, ओरल पिल्स ,के साथ-साथ अंतरा इंजेक्शन भी उपलब्ध है।अंतरा इंजेक्शन 3 माह में एक बार लगता है तथा इस इंजेक्शन को इसी अंतराल से 5 डोज लगवाने से गर्भधारण को कम से कम 3 वर्ष तक रोका जा सकता है। इसी प्रकार छाया एवं ओरल पिल्स गोली भी सबसे सुरक्षित उपाय है इनके सेवन से भी गर्भधारण को रोककर जनसंख्या स्थिर की जा सकती है। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर तुषार हरने के द्वारा जनसंख्या स्थिरता माह के संबंध में विस्तार से बताया गया की 11 जुलाई से 11 अगस्त तक स्थिरता माह चलेगा जिसमें परिवार कल्याण की उपरोक्त सेवाएं आगर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड, उप स्वास्थ्य केंद्र तथा नसबंदी की सुविधा जिला अस्पताल अगर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड़ में प्रत्येक बुधवार को निश्चित सेवा दिवस में उपलब्ध है ’ इच्छुक दंपत्ति आवश्यकतानुसार इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।

इस अवसर पर बीसीएम विष्णु प्रसाद पवार,आशा सुपरवाइजर कल्पना राठौड़ एवं ब्लॉक की समस्त आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।