मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए छाता रैली निकाली
देवास। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला एवं निगम प्रशासन के सहयोग से शासकीय अशासकीय स्कूल के छात्र छात्राओ द्वारा छाता एवं रेनकोट पहनकर मतदाताओं को अपने मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किए जाने हेतु सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो के नारो के साथ छाता रैली निकाली गई। छाता रैली का महत्व है चाहे बारिश हो रही हो तो भी हमें बरसाती छाता या किसी भी साधन का उपयोग करके मतदान करने आवश्यक रूप से जाना है छाता रैली के माध्यम से सभी छात्रों ने मतदाताओं को यह प्रेरित किया बारिश में भी हम करेंगे मतदान।