सड़क निर्माण के ठेकेदार द्वारा बरसाती पानी की निकासी के नालियां नहीं बनाने से ग्रामीण हो रहे परेशान
महिदपुर। महिदपुर रोड से आलोट वाया कोयल झुटावद सड़क निर्माण के दौरान सड़क निमार्ता ठेकेदार द्वारा बरसाती पानी के समुचित निकासी के लिये नालिया नहीं बनाने से ग्राम कोयल के बस स्टैंड पर बरसाती पानी के भरने सड़क पर पानी जमा हो रहा है जिसके कारण सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोग परेशान हो रहे हैं एवं आये दिन फिसलने से चोटिल हो रहे हैं समय पर जल भराव की निकासी नही होने पर बड़ी दुर्घटना होने से किसी की मौत भी ही सकती है
इस सड़क मार्ग से करीब 25 से अधिक गांव एवं अलोट झारड़ा से लोगों का आना जाना लगा रहता है। महिदपुर रोड ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भरत शर्मा के अनुसार यदि संबंधित ठेकेदार से लोक निर्माण विभाग सहित अन्य जिम्मेदारों द्वारा बरसाती पानी को निकालने के लिये नालियों के निर्माण का कार्य शीघ्र एक सप्ताह में नहीं करवाया गया तो क्षैत्र के ग्रामीण जनो की उपस्थिति में एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रणछोड त्रिवेदी के नेतृत्व में एवं जनपद सदस्य कुलदीप सिंह देवड़ा झूटावद के सरपंच शिव सोलंकी पेटलावद के सरपंच भेरू लाल सूर्यवंसी की उपस्थिति में रोड पर चक्का जाम कर आंदोलन किया जावेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी