महिदपुर कालेज के वाणिज्य संकाय द्वारा व्याख्यान का आयोजन

महिदपुर। शासकीय महाविद्यालय महिदपुर के वाणिज्य विभाग में शुक्रवार को “वाणिज्य विषय में कॅरियर के अवसर” विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय बड़नगर के वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक लक्ष्मण चेलानी इस व्याख्यान के विषय विशेषज्ञ थे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ कैरियर संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि नौकरी के पीछे भागते रहने से एक अच्छी उम्र निकल जाती है और उसके पश्चात कोई धंधा शुरू करते हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। बेहतर यही होगा कि आप स्वयं के धंधों को ही आगे बढ़ाएं। छोटे-छोटे उद्योगों की ओर अग्रसर हो। सकारात्मक सोच लेकर चलेंगे तो बेरोजगारी अवश्य ही दूर हो जाएगी।आगे उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थियों को रोजगार व स्वरोजगार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। नई शिक्षा नीति कई सकारात्मक परिवर्तनों से भरपूर है। इसमें कई सुविधाएं और अवसर हैं। उन्होंने वाणिज्य विषय से संबंधित अवसरों की जानकारी देते हुए वाणिज्य में यूजी व पीजी के बाद विभिन्न क्षेत्रों में वाणिज्य विषय की उपयोगिता व रोजगार को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वाणिज्य क्षेत्र में उद्यमी बनने के साथ-साथ स्टॉक ब्रोकर, टैक्स कंसलटेंट, आयकर सलाहकार, जीएसटी सलाहकार, जैसे विभिन्न व्यवसाय में अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं। । अध्यक्षता कर रहे डॉ पी.एस. पटेल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य पर जोर दिया और विद्यार्थियों को शोध कार्य एवं नवाचार के लिए प्रेरित किया। अंत में आभार महाविद्यालय की गणित विषय की प्राध्यापिका एवं कदअउ प्रभारी
डॉ सुमन जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण मौजूद थे। कार्य क्रम का संयोजन क्रीड़ा अधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह ने किया और रिपोर्ट राइटिंग डॉ प्रज्ञा शर्मा द्वारा किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ जाकिर उद्दीन अहिंगर ने किया ।