कोरोना काल में अब 31 मई तक बैंकों का समय सुबह 10.30 से 2 बजे रहेगा
उज्जैन।कोरोना काल में बैंकों में ग्राहकों की अधिक भीड़ न हो और जरूरी काम वाले लोगों के काम भी होते रहे इसको ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देश पर बैंकों में आम ग्राहक संबंधी सामान्य काम के लिए सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक के समय को अब 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। बैंक ऑफ इंडिया उज्जैन की महाकाल ब्रांच के मैनेजर प्रवीण मेहता ने बताया कि बैंकों के खुलने का समय प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा लेकिन ग्राहक संबंधी काम सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक ही किए जा सकेंगे। कोरोना में बैंककर्मियों व ग्राहक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पूर्व में बैंकों में ज्यादा समय काम होने से लोग अधिक भीड़ कर कोरोना का खतरा बढ़ा रहे थे। इसको ध्यान में रखते हुए शासन व बैंक के उच्च प्रबंधनों की समिति ने समय कम करने का निर्णय लिया था। बैंकों में भले ही ग्राहक तय समय में ही काम करा सकते हैं लेकिन ग्राहकों की सुविधा के लिए नकदी निकालने व कुछ जगह नकदी जमा करने के लिए एटीएम 24 घंटे चालू है। महाकाल मंदिर के बाहर बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में नकदी निकालने व जमा करने की दोनों मशीनें लगी है।