पान की दुकान में लगी आग, 26 हजार नगद जले
उज्जैन। फ्रीगंज दुर्गा प्लाजा के सामने शनिवार-रविवार रात 2.30 बजे पान की दुकान में आग लग गई। 26 हजार नगद रखे हुए थे जो आग में राख हो गए। संचालक ने समीप डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित करने वाले डॉक्टर पर आगजनी का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है।
माधवनगर थाने से आधा किलोमीटर दूर देवास रोड पर यादव पान भंडार में बीती रात आग लग गई। पान भंडार के साथ दुकान से एवरफ्रेश, सांची पॉइंट और चाय की दुकान भी संचालित की जा रही थी। दुकान में लगी आग की लपटें देखकर सामने बनी आश्रय होटल के सिक्योरिटी गार्ड अमित थापा ने मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। आग काफी तेजी के साथ फैल चुकी थी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी सूचना मिलने के 10 मिनट बाद ही मौके पर पहुंच गए थे। 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। दुकान में लगी आग की खबर मिलने पर संचालक नरेंद्र यादव भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि दुकान में 26 हजार रुपए नगद रखे हुए थे। आग लगने से रुपए और दुकान का पूरा फर्नीचर, सामान और डीपफ्रीजर जल गया है जिसके चलते उन्हें पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।