डा. आरसी ठाकुर कलागुरु सम्मान से सम्मानित किया

महिदपुर। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती मालवा क्षेत्र द्वारा गुरूपूर्णिमा उत्सव कला गुरू सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के पुरातत्वाविद अश्विनी शोध संस्था के निदेशक एवं मुद्राशास्त्री डा. आरसी ठाकुर को कलागुरु सम्मान से सम्मान किया गया। जिस पर नगर के वरिष्ठ जनों, समाजसेवियों एवं ईष्ट मित्रों ने हर्ष जताया। बता दे कि डा. आरसी ठाकुर पुरातत्वविद होने के साथ इतिहासकार भी है। जिन्होंने महिदपुर क्षेत्र के इतिहास व यहां पर हुई क्रांति को देश के पटल पर प्रस्तुत कर नगर को गौरान्वित किया है। इतिहास और पुरातत्व के प्रति इनकी समर्पणता एवं जिज्ञासा को देखते हुए संस्कार भारती द्वारा कलागुरू के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डा. अखिलेश कुमार पाण्डे, राष्ट्रीय संस्कार भारती अध्यक्ष पाद जोशी सहित विशेष अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. प्रशांत पुराणिक उपस्थित थे ।