शाजापुर में झूलते तारों से स्कूली बच्चों को था खतरा

शाजापुर। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने शहर में झूलते तारों की सुध ली और इन्हें दुरुस्त किया।

मेंटेनेंस के बाद भी बिजली की आंख मिचौली मामूली बरसात में भी जारी थी। तो कई जगह विद्युत तार लटक रहे थे। जो स्कूली वाहनों को छू रहे थे। शरद नगर में तो विद्युत तार स्कूली वाहनों से टकरा रहे थे। ऐसे में कभी भी गंभीर हादसा हो सकता था।  अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया और लटकते तारों को दुरुस्त किया। जैसे ही तार ठीक हुए अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली।

कुछ दिनों पहले जिले के एक गांव में तीन लोग जमीन पर गिरे पड़े तारों की चपेट में आ गए थे और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से ही लटकते तारों के कारण रहवासियों की नींद उड़ी हुई थी, लेकिन शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही थी। बिजली कंपनी द्वारा तारों को हटाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।