जिला स्तरीय बैंकर्स एवं सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
आगर मालवा। कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय बैंकर्स एवं सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक में जिले की बैंक शाखावार स्वरोजगार योजना एवं स्व सहायता समूह बैंक लिंकेज की समीक्षा करते हुए बैंकर्स को लक्ष्य पूर्ति के निर्देश जारी किए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन स्ट्रीट वेंडरों द्वारा पूर्व में 10 हजार रुपए की ली गई ऋण राशि बैंकों को जमा कर दी गई हैं उन्हें 20 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की कार्रवाई की जाए। बैठक में बताया कि ऐसे हितग्राही जिन्होंने 10 हजार की राशि बैंकों को चुकता कर दी गई हैं उन्हें अब दोबारा आवेदन नहीं करना पड़ेगा, केवल ईकेवाईसी होने के बाद उनके खातों में राशि जमा करने की कार्यवाही की जा सकेगी। कलेक्टर ने सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधकों को स्ट्रीट वेंडर योजना में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्व-रोजगार योजना से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं में अधिक से अधिक ऋण प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित करें तथा बैंकों से समन्वय करते हुए उनमें समय पर ऋण वितरण करवाएं। कलेक्टर ने बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वरोजगार योजना से संबंधित सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का समाधान कारी निराकरण करते हुए शिकायत बंद करवाएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओं डीएस रणदा, डीडीएम नाबार्ड धीरेंद्र कोरी, एलडीएम एसएस कटारा, मैनेजर बैंक आॅफ इंडिया दिलीप सिंह, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एस कुमार, अतिरिक्त सीईओं जितेंद्र सिंह सेंगर आदि मौजूद रहे।