घर-घर पहुंचकर दिया निमंत्रण

सुसनेर। गुरुवार को आयोजन समिति के सदस्यों ने गुरूवार नगरीय क्षेत्र सुसनेर के बाजारों में पहुंचकर के श्रद्धालुओं को आमंत्रण दिया जिसमें 6 अगस्त को सुसनेर में स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर से पंच देहरिया महादेव मंदिर तक कांवड़ एवं कलश यात्रा मैं शामिल होने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यगण मौज्ूद थें।