कीचड़ के बीच स्कूल जाने को मजबूर बच्चे
शाजापुर। बच्चों को बेहतर शिक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, लेकिन जब स्कूल पहुंचने में मार्ग ही बाधा बन जाए तो बच्चे क्या करें। ऐसा ही कुछ हो रहा है ग्राम टुकराना हाईस्कूल पहुंच मार्ग का। इन दिनों मार्ग को लेकर मामला सुर्खियों में चल रहा है। दरअसल, भीलवाडिया से टुकराना का मार्ग कच्चा व उबड खाबड़ है।